#agranews #upnews #bjp<br />आगरा के फतेहाबाद से भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा ने आज कुछ ऐसा काम किया, कि आक्रोशित जनता के तीखे विरोध का सामना करना पड़ गया। दरअसल लेनदेन के विवाद को सुलझवाने के लिए एक किसान न्याय की गुहार लेकर भाजपा विधायक के पास पहुंचा था। किसान ने विधायक के सामने अपनी समस्या बताते हुए झोली फैलाई तो विधायक ने उसकी झोली में 50 रुपये डाल दिए।